आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार के पास बक्से में बंद करके एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव भेजा गया। इतना ही नहीं शव भेजने के साथ परिवार से एक करोड़ रुपये से अधिक की मांग की गई है। बक्से के साथ आरोपियों ने एक लेटर भी भेजा है, जिसमें दावा किया गया है कि बरसों पहले लिए गए उधार की यह ब्याज समेत राशि है। इसके अलावा लेटर में धमकी दी गई है कि अगर किसी अमंगल से बचना है तो इसका भुगतान कर दें। शव वाला ये बक्सा गुरुवार की रात को परिवार के निर्माणाधीन मकान पर पहुंचाया गया।
अज्ञात शख्स ने बक्से में बंद करके भेजी डेड बॉडी, लेटर में लिखा- ‘1.3 करोड़ दे दो, नहीं तो…’
- Advertisement -