urla knife attack रायपुर, 6 अक्टूबर 2025। राजधानी के उरला थाना क्षेत्र में रविवार रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जिसमें तीन अज्ञात बदमाशों ने एक होटल संचालक पर चाकू से हमला कर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। घटना बीरगांव के सिंघानिया चौक के आगे, सोनी प्लाईवुड के पीछे स्थित यादव होटल की है। घायल होटल संचालक को इलाज के लिए एनकेडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गए।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी उद्यानिकी विश्वविद्यालय में नए कुलसचिव की नियुक्ति
प्राप्त जानकारी के अनुसार, होटल संचालक जनक यादव (23 वर्ष), निवासी जागृति नगर, रविवार रात करीब 10:15 बजे अपने होटल को बंद कर रहा था। उसके साथ उसका कर्मचारी बबलू ताती भी मौजूद था। तभी मोटरसाइकिल सवार तीन युवक होटल के पास पहुंचे। इनमें से एक युवक ने पहले सिगरेट खरीदी और फिर बातचीत के बहाने सूरज नाम के एक युवक के बारे में पूछताछ करने लगा। जब जनक ने अनभिज्ञता जताई, तो आरोपियों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
Ban on cough syrup: खांसी की दवा बन सकती है जानलेवा, दो साल से छोटे बच्चों को न दें सिरप
विवाद बढ़ने पर एक युवक ने चाकू जैसी नुकीली वस्तु से जनक यादव के कंधे पर वार कर दिया, जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद बदमाशों ने जनक के पास से वनप्लस मोबाइल, करीब 3,000 रुपये नकद, दो एटीएम कार्ड और आधार कार्ड लूट लिए और बाइक से फरार हो गए।