CSK vs RR: वैभव सूर्यवंशी ने मचाई खलबली, IPL इतिहास में बना दिया महारिकॉर्ड, यकीन करना हो रहा मुश्किल

0
13

Vaibhav Suryavanshi record: आईपीएल 2025 (IPL 2025) के 62वें मैच में सीएसके के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स (CSK vs RR) के 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 57 रन बनाकर आउट हुए. भले ही वैभव 57 रन बनाकर आउट हुए लेकिन अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान 14 साल के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में इतिहास रच दिया . वैभव कम से कम 250 रन के दौरान आईपीएल इतिहास में सबसे ज़्यादा स्ट्राइक रेट रखने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कारनामा कर वैभव ने कई दिग्गजों को पछाड़ दिया है. आंद्रे रसेल से लेकर टिम डेविड जैसे बल्लेबाजों को वैभव ने पछाड़कर यकीनन आईपीएल में इतिहास रच दिया. 

IPL इतिहास में सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट (न्यूनतम – 250 रन) – 

206.56- वैभव सूर्यवंशी (252 रन)
199.48 – जेक फ़्रेज़र-मैकगर्क (385 रन)
190.37 – प्रियांश आर्य (356 रन)
174.94 – टिम डेविड (845 रन)
174.56 – नमन धीर (302 रन)
174.29 – आंद्रे रसेल (2651 रन)

इसके अलावा वैभव 20 साल की उम्र से पहले आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने ऋषभ पंत की बराबरी कर ली है. पंत ने 2017 में 24 छक्के लगाए थे. वहीं, इस सीजन वैभव ने भी कुल 24 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया है. इस मामले में दूसरे नंबर पर संजू सैमसन हैं. सैमसन ने 20 साल की उम्र से पहले  एक आईपीएल सीज़न में 17 छक्के लगाने का कमाल किया था. संजू ने 2014 में यहा कारनामा किया था.

20 साल की उम्र से पहले एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज

24 – वैभव सूर्यवंशी (2025)*
24 – ऋषभ पंत (2017)
17 – संजू सैमसन (2014)
17 – ईशान किशन (2018)
16 – तिलक वर्मा (2022)

इसके अलावा वैभव आईपीएल इतिहास में 18 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले  बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में दूसरे नंबर पर आयुष म्हात्रे हैं. जिन्होंने इस सीजन 206 रन बनाए हैं. वहीं, वैभल ने 252 रन बनाने का कमाल करने में सफल रहे हैं.

आईपीएल इतिहास में 18 साल की उम्र से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी 

वैभव सूर्यवंशी 252 रन,  2- 50+ Scores
आयुष म्हात्रे 206 रन- 1- 50+ Scores
रियान पराग 160 रन- 1- 50+ Scores
सरफराज खान 111 रन – 0
अभिषेक शर्मा 63 रन- 0

आखिरी मैच में राजस्थान की धमाकेदार जीत

राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से शिकस्त दी। यह राजस्थान रॉयल्स का इस सीजन का अंतिम मैच था, जिसे उन्होंने दमदार अंदाज में जीतकर विदाई ली। चेन्नई द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य को राजस्थान ने 17.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से पारी की शुरुआत यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी ने की. दोनों ने आक्रामक अंदाज में रन बटोरे.यशस्वी ने 19 गेंदों में 36 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल थे. उन्हें अंशुल कंबोज ने पवेलियन भेजा.

इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को रफ्तार दी.  दोनों ने मिलकर 10 ओवर में टीम का स्कोर 95 रन के पार पहुंचा दिया. वैभव सूर्यवंशी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए केवल 27 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने चार चौके और चार छक्के जड़े और कुल 57 रन बनाए. वह 14वें ओवर में आउट हुए. संजू सैमसन ने भी 41 रनों का योगदान दिया.