Sunday, July 6, 2025

वंदे भारत एक्सप्रेस से जानवर के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बची बाल बाल

इटावाः दिल्ली हावड़ा रेल मार्ग पर स्थित उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन के निकट शनिवार रात बनारस से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस जानवर के टकराने से दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल बाल बच गई। रेलवे के अधिकृत सूत्रों के अनुसार ट्रेन से एक जानवर के टकराने से Vande Bharat Express के इंजन में खामी आ गयी जिसके कारण करीब एक घंटे तक ट्रेन को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया।
रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि किसी जानवर के इंजन के सामने आने के बाद में वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में खामी आई जिसके बाद वंदे भारत एक्सप्रेस को भरथना रेलवे स्टेशन पर रोका गया है। इंजीनियरों की टीम के जरिए खामी को दूर कराया गया है। इसके बाद ट्रेन को नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि करीब सात बजकर 45 मिनट पर वंदे भारत इटावा जिले के भरथना रेलवे स्टेशन पर आकर रुकी। इसके बाद जानकारी सामने आई कि वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी खराबी आई है।

इस बात की जानकारी रेलवे अधिकारियों को मिलने के बाद में करीब आधा दर्जन रेलवे इंजीनियरों की टीम मौके पर पहुंची है जिन्होंने तकनीकी खामी को दूर करने की कोशिश की। कड़ी मशक्कत के बाद करीब 9 बजे के आसपास इंजन की तकनीकी खामी दूर हो गई है तब 9 बजकर दो मिनट पर को नई दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया है।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -