पोषण पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों का किया जा रहा आयोजन

0
3

जांजगीर-चांपा 18 अप्रैल 2025/ कलेक्टर श्री आकाश छिकारा के निर्देशन में जिले में पोषण पखवाड़ा के दौरान विभिन्न थीमों पर गतिविधियां आयोजित किया जा रहा है। जिसके तहत
श्री तारेकश्वर सिन्हा नोडल अधिकारी, सहायक संचालक क्षे.म.प्र.सं.बिलासपुर ने परियोजना नवागढ़ अंतर्गत ग्राम सेमरा एवं परियोजना अकलतरा अंतर्गत तरौद में आयोजित गतिविधियों में शामिल हुए। उन्होंने बच्चों मोटापे की रोकथाम, समुदाय स्तर पर पालकों को स्वच्छता, पौष्टिक आहार में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध फल, सब्जी शामिल करने हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में पोषण विषय पर चित्रकला, रंगोली एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालक, बालिकाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु पोषण शपथ ली गई एवं सही पोषण देश रोशन के नारे लगाए गए। इस अवसर पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।