बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में बड़ा हादसा हुआ है। यहां उफनते पुल को पार करते समय एक ऑटो भैंसई नदी में बह गया। ऑटो में चालक सहित चार लोगों के होने की आशंका जताई जा रही है। अभी किसी का भी शव बरामद नहीं हुआ है।
दरअसल, ऑटो सवारियों को लेकर नरेरा बाज़ार से मुआरिया गांव आ रहा था। तभी छिपन्या और नरेरा गांव के बीच भैंसई नदी में बने पुल को पार करते समय यह हादसा हुआ। जानकारी मिलते ही बोरदेही थाना पुलिस रेस्क्यू दल के साथ मौके पर रवाना हो गई है।