Tuesday, July 8, 2025

VIDEO: श्री सप्तदेव मंदिर में भादी अमावस्या उत्सव का हुआ आयोजन

“श्री भादी अमावस्या उत्सव” बडे ही धूमधाम से मनाया जायेगा। विदित हो कि श्री सप्तदेव मंदिर की स्थापना के पश्चात इस वर्ष इस उत्सव को 30 वाँ वर्ष होने के कारण इसे बड़े ही धूमधाम से मनाने की तैयारियों की गई है।

 

इस दिन प्रातः मंदिर में भगवान की पूजा आरती एवं जात जडूला का कार्यक्रम होगा एवं श्री सप्तदेव महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन किया जायेगा। मंदिर में दोपहर 2.00 बजे से सायं 7.00 बजे तक लगभग 501 महिलाओं द्वारा श्री राणीसती दादी चरित्र मानस का भव्य संगीतमय मंगलपाठ किया जायेगा, इस मंगलपाठ हेतु कोलकोता से ” श्री अनिल लाटा ” एवं

पार्टी विशेष रूप से कोरबा पधारे है जिनके द्वारा दादी जी का भव्य संगीतमय मंगलपाठ किया जायेगा इसके पश्चात 56 भोग, गजरा, धमाल एवं महाआरती की जायेगी।

इस भव्य मंगलपाठ में जिन महिलाओं को सम्मिलित होना है वे अपना पंजीयन शीघ्र मंदिर में करा सकते है। मंगलपाठ में सम्मिलित होने वाली महिलाएं अपने पूर्ण परिधान में उपस्थित रहेगी।

प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इस अवसर पर वर्ष भर जिन जिन महिलाओं एवं बालिकाओं ने सर्वाधिक मंगलपाठ किया है उन्हें भी सप्तदेव मंदिर परिवार द्वारा सम्मानित एवं पुरस्कृत किया जायेगा तथा उन्हें सम्मान पत्र प्रदत किया जायेगा ।

श्री सप्तदेव मंदिर परिवार ने सभी भक्तजनो से आग्रह किया है कि दिनांक 15.09.20 श्री भादी अमावस्या उत्सव पर मंदिर में अधिक से अधिक की संख्या में सह-परिवार पुण्य के भागी बने।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -