कुरूडीह.ग्राम सभा में मौजूद रहे गांव के सरपंच श्रीमती सावित्री मरकाम जी उप सरपंच श्री कौशल प्रसाद श्रीवास जी ग्राम सचिव संजय चंद्रा जी और समस्त वार्ड पंच गढ़ एवं आम जनता. ग्राम पंचायत कुरूडीह में आयोजन ग्राम सभा में कई विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया जिसमें मुख्य रूप से मुख्यमंत्री आवास योजना के विषय पर चर्चा हुआ जो वंचित नाम एवं पात्रता है उनका नाम बताया गया कि उनके आवास आवंटन हो चुका है या नहीं. साथ ही साथ कुछ ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत कुरुडीह के सरपंच पति श्री खिलावन सिंह मरकाम द्वारा सरकारी जमीन को बेचा जा रहा है यह स्पष्ट नहीं है की सरपंच पति श्री खिलावन सिंह में काम गलत है . ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सावित्री मरकाम द्वारा बताया गया कि यह एक झूठा आरोप है अगर आरोप लगाते हैं तो सबूत दिखाएं यह ग्राम के सरपंच का कहना की क्या वाकई में सरपंच पति ने गलत किया है कैसे साबित करेंगे ग्रामीण.
- Advertisement -