कोरबा. दशकों पहले बनाए गई बिल्डिंग अब धराशाई होने लगी है। कभी कोरबा के एकमात्र मधुर कोरियर का संचालन जिस भवन से किया जाता था वह वक्त के साथ जर्जर होता चला गया और अब स्थिति यह है कि भवन खुद से ही गिरने लगा है । कोरबा के गांधी चौक के पास इस भवन के गिरने की जानकारी जैसे ही हुई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए ।कोतवाली थाना के ठीक सामने स्थित भवन के आसपास जाने से लोगों को रोका जा रहा है । एहतियातन यहां पर पुलिस अधिकारी कर्मचारी डटे हुए हैं।