कोरबा जिले में कारोबारी और सामाजिक कार्यकर्ता की पिटाई का वीडियो अब सामने आया है। बस स्टैंड में 17 सितंबर की देर रात शराबी युवकों ने किसी बात को लेकर आनंद रैकवार (50) पर हमला कर दिया था। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल में उनका इलाज जारी है।
कोरबा के मिशन रोड में आनंद की फैंसी ड्रेस की दुकान है। रायगढ़ माल भेजने के लिए वे उस रात पुराना बस स्टैंड गए थे। इसी बीच वहां शराब पी रहे 4 युवकों के साथ आनंद की बहस हो गई। इसके बाद युवकों ने उन्हें पकड़ कर पिटाई कर दी