उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में लगातार दो दिनों से तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ में फंसे लोगों को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तेद है। लगातार रेस्क्यू और राहत बचाव कार्य जारी है। होमगार्ड एसडीआईआरएफ की टीम लगातार बचाव कार्य कर रही है।जिले की बड़नगर तहसील के ग्राम सेमलिया में आई बाढ़ के कारण गर्भवती महिला और उसका पति अपने खेत पर बने घर की छत पर फंसे हुए थे, जिसकी सूचना मिलने पर कलेक्टर ने तुरंत हेलीकॉप्टर के लिए भोपाल पत्र लिखा। जिसके बाद आज सेना का हेलीकॉप्टर नागपुर से मौके पर पहुंचा, जहां सेना के जवानों ने गर्भवती महिला और उसके पति का रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ा।
VIDEO: बाढ़ में फंसी गर्भवती महिला और उसके पति को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
- Advertisement -