कर्नाटक के रायचूर से हिट एंड रन का एक मामला सामने आया है. इस घटना को लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से एक तेज रफ्तार कार पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारती है और उसके बाद कुछ ही दूर आगे सड़क किनारे चल रहे कुछ छात्रों को भी रौंद देती है. यह हादसा घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से तेज रफ्तार कार की टक्कर की वजह से सड़क किनारे चल रहे छात्र हवा में उड़ गए. मिल रही जानकारी के अनुसार इस घटना में दो छात्राओं को गंभीर चोटें आई हैं. पुलिस के अनुसार यह घटना 18 जुलाई की है. पुलिस ने इस घटना के वीडियो के वायरल होने के बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.