Saturday, October 25, 2025

CG Accident News : भीषण सड़क हादसे में ग्रामीण की मौत

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कार ने बाइक सवार दो लोगों को ठोकर मार दी। हादसे में एक ग्रामीण की मौत हो गई और उसका साथी घायल हो गया। घटना खरसिया थाना क्षेत्र की है। ग्राम अमझर का रहने वाला सुरेश कुम्हार (36) साल पिछले 8-10 सालों से अपने ससुराल कुम्हारडीपा में रहकर सब्जी बेचने का काम करता था। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे सुरेश अपने साथी सोमनाथ के साथ बाइक पर सवार होकर अपने बच्चों का जाति-निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए गृहग्राम अमझर जा रहा था। तभी रास्ते में टेमटेमा के पास मोड़ पर सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 13 एक्यू 8913 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें जबरदस्त ठोकर मार दी।

इससे मौके पर सुरेश की मौत हो गई और उसका साथी सोमनाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों की काफी भीड़ वहां जमा हो गई। सड़क दुर्घटना को अंजाम देकर आरोपी चालक कार को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी।

ऐसे में पुलिस ने किसी तरह घायल को इलाज के लिए और मृतक के शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा और कार को थाना ले आई है। बताया जा रहा है कि आरोपी कार चालक चपले के पास किसी गांव का रहने वाला है और कार चालक चपले से टेमटेमा की ओर से जा रही थी। तभी यह सड़क हादसा हुआ। मामले में पुलिस आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -