कोरबा.विश्व हिंदु परिषद एंव बजरंग दल के अखिलेश भारती एंव अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में मंदिर की सफाई किया गया. इस अवसर पर मंदिर समिति के ट्रस्टी अशोक मोदी के द्वारा नमामि हसदेव महाआरती के लिए 10000 दीपक तथा घर घर पाठ हेतु 600 श्री हनुमान चालीसा का भेंट किया गया.
विश्व हिंदु परिषद एंव बजरंग दल के अखिलेश भारती एंव अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा श्री सप्तदेव मंदिर कोरबा में मंदिर की गई सफाई
- Advertisement -