कोरबा। बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में विश्व सनातन संस्कृति रक्षा मंच ने आज कोरबा के सुभाष चौक निहारिका में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में संगठन के सदस्य और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा और मानवाधिकार उल्लंघन की घटनाओं की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
धरने में उमड़ा जनसैलाब
प्रदर्शन में लोगों ने हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के साथ हो रहे अत्याचार असहनीय हैं और इसकी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा होनी चाहिए।