कोरबा: कोरबा विधानसभा की चार सीटों के लिए मतगणना पूर्ण हो गई है। कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली कोरबा विधानसभा सीट पर इस बार कमल खिला है। यहां लखन लाल देवांगन ने बाजी मारी है। बात करें कटघोरा क्षेत्र की तो यहां पर काफी विरोध झेलने वाले बीजेपी के प्रेमचंद पटेल को विजय श्री मिली है । रामपुर क्षेत्र से भी पूर्व गृहमंत्री ननकीराम राम कंवर को निकटतम प्रतिद्वंद्वी से शिकस्त मिली । यहां से फूलचंद राठिया जीत गए । आदिवासी बाहुल्य पाली तानाखार क्षेत्र से गोंगपा ने खाता खोला है । यहां से फुलेश्वर सिंह मरकाम को114 वोट से जीत हासिल हुई है ।जीत के बाद हमने विजय प्रत्याशियों से बात की सुनिए उनकी कुछ अंश…