Monday, July 7, 2025

सार्वजनिक जगह पर लोहे का तलवारनुमा हथियार को लहराना 02 युवकों को पड़ा भारी

1. जिज्ञासु कश्यप 23 साल निवासी चंदनियापारा जांजगीर थाना जांजगीर
2. विनय प्रकाश खूंटे उम्र 28 साल निवासी मोहतरा थाना गिधौरी जिला बलौदा बाजार हाल पुरानी सिंचाई कालोनी जांजगीर

⏺ थाना जांजगीर पुलिस को मुखबिर सूचना मिला कि चंदनिया पारा जांजगीर के पास आरोपी जिज्ञासु कश्यप द्वारा लोहे का चाकूनुमा हथियार रखा है, इसी प्रकार आरोपी विनय प्रकाश खूंटे द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान जांजगीर के पास लोहे का तलवारनुमा हथियार रखा है जिसके द्वारा रास्ते में आने जाने वाले लोगो को डरा धमका रहा है जो किसी के साथ अप्रिय घटना घटित कर सकता है, लोगों में भय का महौल बना हुआ है कि सूचना पर से पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में तथा CSP जांजगीर श्रीमति कविता ठाकुर के नेतृत्व में थाना प्रभारी निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी द्वारा तत्काल थाना स्तर से टीम गठित कर मुखबिर के बताये स्थान में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा गया जिसके कब्जे से लोहे का चाकूनुमा, तलवारनुमा हथियार को बरामद किया गया। आरोपियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

⏩ उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर एवं प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा का सराहनीय योगदान रहा

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -