दिल्ली में बुराड़ी के चंदन विहार इलाके में पुलिस ने छापेमारी कर एक दर्जन से ज्यादा नाइजीरियन को हिरासत में लिया है. दरअसल, वेस्ट कमल विहार में 24 फरवरी को एक मकान में ब्लास्ट हो गया था, जिसमें दो नाइजीरियन की मौत हो गई थी. दिल्ली पुलिस ने इसी घटना के बाद एक्शन लेना शुरू किया है. आज सुबह 3 बसों में सवार होकर 50 से ज्यादा पुलिसकर्मियों ने छापेमारी कर.बुराड़ी इलाके में रेड मारी. पुलिस को आशंका है कि यहां बड़े पैमाने पर ड्रग्स का व्यापार हो सकता है.
जानकारी के अनुसार, बुराड़ी में बीते 24 फरवरी की रात वेस्ट कमल विहार इलाके में एक धमाका हुआ, जिसमें 2 नाइजीरियन मूल के लोग घायल हो गए और उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई. बताया जा रहा था कि जहां धमाका हुआ, वहां पर ये लोग केमिकल से ड्रग्स बनाने का काम कर रहे थे. केमिकल की मिलावट करते समय ब्लास्ट हो गया.
इसके बाद बुराड़ी थाना पुलिस एक्शन में दिखाई दे रही है. इस मामले में कुछ पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया. सुबह चंदन विहार इलाके में पुलिस फोर्स करीब 3 बसों में सवार होकर पहुंचा और जहां नाइजीरियाई रह रहे थे, वहां छापेमारी की गई. इस दौरान जो नाइजीरियन मूल के लोग मिले, उन्हें हिरासत में ले लिया गया और उनके घरों की तलाशी शुरू की गई.