धमतरी: धमतरी जिले के सेमरा-सी गांव में मंगलवार की देर-शाम 9 बच्चे स्कूल से घर लौटे और उल्टी करने लगे। गांव में अफरा- तफरी मच गई। बच्चों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया। पता चला कि बच्चों ने रतनजोत के बीज खाए थे, जिस वजह से सभी बीमार हो गए। सभी का अस्पताल में इलाज जारी है।
21 जनवरी को सभी बच्चे स्कूल से लौटते समय खेलते हुए रतनजोत के बीज को खा गए। इसके बाद रात में इनकी तबियत बिगड़ी। सभी को उल्टी होने लगी। पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्होंने रतनजोत के फल खाए थे। सभी बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।
जिला अस्पताल के डॉ. अखिलेश देवांगन ने बताया कि रात में 9 बजे बच्चों को अस्पताल लाया गया था। सभी बच्चे ठीक हैं। कुल 11 बच्चों को लाया गया था, इनमें 2 बच्चों ने रतनजोत के बीज नहीं खाए थे, 9 बच्चों ने खाया था, इसलिए उन्हें उल्टी हो रहे थे। सभी बच्चे अब ठीक है। जल्द अस्पताल से छुट्टी भी दे दी जाएगी।