Wednesday, December 31, 2025

रायपुर में ये क्या हो रहा है? इनको तो पुलिस का भी डर नहीं है

रायपुर: 11 फरवरी को हुए नगरीय निकाय चुनाव के बाद गुढ़ियारी थाना इलाके में एक युवक के अपहरण और मारपीट की सनसनीखेज घटना सामने आई है। आरोपियों ने अविनाश कोसले नामक युवक को बेरहमी से पीटा और फिर जबरन स्कॉर्पियो में बिठाकर ले जाने की कोशिश की। पीड़ित युवक के अनुसार, आरोपियों ने करीब एक घंटे तक उसे गाड़ी में घुमाया और लगातार मारपीट की, फिर उसे भारत माता चौक के पास छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश जारी है।
रिपोर्ट के मुताबिक, 11 फरवरी की रात चुनाव समाप्त होने के बाद अविनाश कोसले अपने घर के बाहर गली में दोस्तों के साथ बातचीत कर रहा था। तभी रात 1:00 बजे के करीब आरोपी रूपेश राहंगडाले, कुंदन सिंह, ऋषभ धृतलहरें अपने अन्य साथियों के साथ वहां पहुंचे और चुनावी विवाद को लेकर अविनाश से गाली-गलौज करने लगे। बात बढ़ते ही आरोपियों ने अविनाश के साथ लात-घूंसों और बेल्ट से बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद आरोपियों ने उसे जबरन अपनी स्कॉर्पियो में बिठाया और इलाके में घुमाते रहे। रात 2:00 बजे के आसपास आरोपी पीड़ित युवक को भारत माता चौक के पास फेंककर फरार हो गए।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -