कोरबा : प्रदेश में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम नहीं ले रहा है। यहां आए दिन चाकूबाजी, लूटपाट जैसी कई घटनाएं सामने आ रही है। लगातार अपराधी पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला कोरबा से सामने आया है। जहां एक सनकी पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, घटना बांगों थाना क्षेत्र के मोरगा चौकी का है। बताया जा रहा है कि पत्नी पैदल चलते चलते थक गई थी। जिसके बाद वो पैदल चलने से मना कर दी। पत्नी के इनकार से आक्रोश पति ने उसके साथ मारपीट की। जिससे पत्नी के सिर पर गहरी चोट आई और उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया। जिसके बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। फिलहाल पुलिस शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।