नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत की अवधि आज खत्म हो रही है। वे एक बार फिर तिहाड़ जेल में सलाखों के पीछे चले जाएंगे। उन्होंने अंतरिम जमानत की अवधि बढ़ाने के लिए मेडिकल ग्राउंड के आधार पर हफ्ते भर की मोहलत मांगी थी लेकिन ट्रायल कोर्ट ने उनकी याचिका पर 5 जून तक के लिए आदेश सुरक्षित रख लिया। हालांकि अंतरिम जमानत की अवधि के दौरान उन्होंने अपनी पार्टी के लिए जमकर चुनाव प्रचार किया और यह दावा किया कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार को इंडिया गठबंधन उखाड़ फेंकेगा। बता दें कि उनकी अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को मंजूरी दी थी जिससे उनके तिहाड़ से बाहर निकलने का रास्ता साफ हुआ था। उधर, केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। एक याचिका में नियमित जमानत की मांग की गई है जबकि दूसरी याचिका में मेडिकल ग्राउंड पर अंतिरम जमानत मांगी गई है। उनकी नियमित जमानत याचिका पर 7 जून को सुनवाई होनी है। वहीं उनके मित्र और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में हैं और उनकी जमानत अर्जी खारिज हो जा रही है। ऐसे में यह सवाल अहम है कि कहीं अरविंद केजरीवाल का हाल भी मनीष सिसोदिया जैसा तो नहीं हो जाएगा?बता दें कि उनकी अंतरिम जमानत को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को मंजूरी दी थी जिससे उनके तिहाड़ से बाहर निकलने का रास्ता साफ हुआ था। उधर, केजरीवाल ने ट्रायल कोर्ट में दो अलग-अलग याचिकाएं दायर की हैं। एक याचिका में नियमित जमानत की मांग की गई है जबकि दूसरी याचिका में मेडिकल ग्राउंड पर अंतिरम जमानत मांगी गई है। उनकी नियमित जमानत याचिका पर 7 जून को सुनवाई होनी है। वहीं उनके मित्र और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लंबे समय से जेल में हैं और उनकी जमानत अर्जी खारिज हो जा रही है। ऐसे में यह सवाल अहम है कि कहीं अरविंद केजरीवाल का हाल भी मनीष सिसोदिया जैसा तो नहीं हो जाएगा?
क्या केजरीवाल का हाल भी मनीष सिसोदिया जैसा होगा? 5 और 7 जून की तारीख क्यों है अहम, जानें
- Advertisement -
- Advertisement -