Sunday, October 26, 2025

सुशासन के रास्ते पर चलकर प्रदेश को संवारने का करेंगे काम : CM विष्णुदेव साय

रायपुर : आज 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस की 24वां वर्षगांठ मनाई जा रही है। पीएम मोदी समेत देश के दिग्गज नेता स्थापना दिवस की बधाई दे रहे हैं। प्रदेश के मुखिया ने भी छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना की 24वीं वर्षगांठ पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य की तरक्की की कामना करते हुए प्रदेश के नागरिकों से अपने घरों में दीप जलाकर,दीपोत्सव के साथ राज्योत्सव मनाने का आह्वान किया‌।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 24 वर्ष पूरे हो रहे हैं । देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ने जिस परिकल्पना के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया था, उन्हें साकार करने की दिशा में प्रदेश निरंतर अग्रसर है।

राज्य निर्माण के बाद छत्तीसगढ़ ने हर क्षेत्र में प्रगति की है। राज्य सरकार आदिवासियों, किसानों, मजदूरों, वंचित वर्ग के लोगों तक उनके अधिकार पहुचाने के लिए लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार विकास के लक्ष्य को तेजी से हासिल करेगी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -