Hazaribagh, Jharkhand Tourism Places – हज़ारीबाग, झारखण्ड के बारे में _ Travel Nfx 00:02 % Buffered 01:10 / 03:01 Copy video url Play / Pause Mute / Unmute Language Share भाजपा कार्यालय पहुंची महिला मीना शर्मा ने डिप्टी सीएम के कहने पर विधायक गजेंद्र यादव को पूरी बात बताई। मीना शर्मा ने बताया कि कोतवाली का आरक्षक लव पांडे अकेले बुधवार देर रात करीब एक बजे हरना बांधा स्थित घर आया और उसके बेटे विशाल शर्मा (32 साल) को एक्टिवा में बैठाकर ले गया। आरक्षक लव पांडे ने महिला के बेटे विशाल को थाने में बैठा दिया। तब अचानक महिला को बेटे का फोन आया कि मम्मी मेरे को लव पांडे थाने लेकर आया है मैं कुछ भी नहीं किया हूं। मेरे को 4 पेटी दारू लगाकर जेल भेजेंगे बोल रहे हैं। इस पर महिला तुरंत थाने पहुंची और थानेदार से मिलने की कोशिश की।दुर्ग। दुर्ग में एक महिला ने डिप्टी सीएम अरुण साव से कोतवाली थाना में पदस्थ आरक्षक लव पांडे की शिकायत की। इस पर डिप्टी सीएम साव ने दुर्ग शहर विधायक गजेंद्र यादव को मामला समझकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दरअसल, डिप्टी सीएम अरुण साव भाजपा सरकार के सौ दिन पूरे होने के मौके पर गुरुवार को दुर्ग पहुंचे थे और भाजपा कार्यालय में एक मीडिया को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान एक महिला गोद में एक बच्चा लिए उनके पास पहुंची और कोतवाली थाना में काफी समय से पदस्थ आरक्षक लव पांडे की शिकायत की।
- Advertisement -