कोरबा : जिले में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। इसी बीच रजगामार चौकी अंतर्गत एसईसीएल कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है। आधी रात को हुए इस खूनी खेल में 45 वर्षीय महिला सीमा पटेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई।
हत्या का आरोप 30 वर्षीय गुमा उरांव पर है, जो प्रगति नगर का निवासी बताया जा रहा है।
मामले की जानकारी के अनुसार, आरोपी गुमा उरांव और सीमा पटेल के बीच अवैध संबंध थे। बीती रात आरोपी सीमा पटेल से मिलने उसके घर पहुंचा, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बहस बढ़ने के बाद गुमा उरांव ने गुस्से में आकर टांगी से हमला कर महिला को मौत के घाट उतार दिया।