Saturday, July 5, 2025

Korba News : दंतैल हाथी के हमले से महिला की मौत पति ने भागकर बचाई अपनी जान

कोरबा : कोरबा जिले से बड़ी खबर सामने आई जिसमें आज सुबह ही दंतैल हाथी के हमले से महिला की मौत पति ने भागकर बचाई अपनी जान बासिन से धान बीज लेने गिरारी जा रहे थे दंपति देर रात ऐलोंग से कलमी टिकरा पहुंचा था। दंतैल हाथी के पहुंचने से बेखबर थे वन कर्मी सोमवार की सुबह सबेरे हुई घटना से दहशत में ग्रामीण, कोरबा वन मंडल के श्याँग क्षेत्र की घटना, बासीन की रहने वाली थी मृतिका यादो बाई कंवर 50 वर्ष व पति वृक्ष राम कंवर,वन अफसर मौके पर पहुंचे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -