Saturday, October 25, 2025

दंतेवाड़ा में महिला से रेप के बाद हत्या, नग्न हालत में मिली लाश

दंतेवाड़ा: जिले के कुआकोंडा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जिसने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। पालनार बाजार के पास एक महिला की नग्न अवस्था में लाश मिलने के बाद इस घटना ने तूल पकड़ लिया था। अब पुलिस ने इस मामले में अहम खुलासा किया है। कुआकोंडा पुलिस को पोस्टमार्टम की शॉर्ट रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है जिसमें स्पष्ट रूप से यह उल्लेख है कि महिला के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और उसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

घटना के बाद से पुलिस टीम हर संभव दिशा में जांच में जुटी हुई है। आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -