Sunday, July 6, 2025

सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया महिला समिति ने

कोरबा.श्रद्धा महिला मण्डल, एसईसीएल मुख्यालय, बिलासपुर की अध्यक्षा परम श्रद्धेया श्रीमती पूनम मिश्रा और उनके सहयोगियों द्वारा किये जा रहे सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्यो का निवर्हन करते हुए एसईसीएल, सेण्ट्रल वर्कशॉप, कोरवा द्वारा संचालित आकृति महिला समिति की अध्यक्षा डॉ० श्रीमती कुमुदनी जेवियर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, एसईसीएल, मुख्य चिकित्सालय, कोरवा के नेतृत्व में दिनांक 10.02.2024 को ग्राम नकटीखार की महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए प्रोजेक्टर के माध्यम् से विस्तृत जानकारी दी गई । श्रीमती मंगली बाई पति श्री चमरा सिंह को सर्वाइकल कैंसर (गर्भाशय में) हुआ था, जिसका आप्रेशन, किमोथेरेपी एवं रेडियोंथरेरेपी का इलाज रायपुर में हुआ है।

इस जागरूकता कार्यकम के द्वारा यह बताया गया कि सर्वाइकल कैंसर सबसे अधिक पाये जाने वाले कैंसर में दूसरे नंबर पर आता है। वर्ष 2022 में सबसे अधिक सर्वाइकल कैंसर के मामले भारत में ही पाए गए हैं। ज्ञात रहे कि यह एकमात्र ऐसा कैंसर है, जिसे टीकाकरण के द्वारा रोका जा सकता है, इसी कारण इस बार के यूनियन बजट 2024 में भी वित्त मंत्री के द्वारा सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए टीकाकरण की घोषणा की गई थीं।

इस कार्यकम को सफल बनाने में ग्राम की सरपंच रूपा तिर्की जो कि स्वयं एक महिला है, उनका काफी योगदान रहा ।

इस जागरूकता कार्यकम में उपस्थित लगभग 40 महिलाओं को मेट (चटाई) के साथ फूड पैकेट भी प्रदान किया गया ।

इस अवसर पर मैं डॉक्टर कुमुदनी जेवियर तथा साथ में श्रीमती सीमा राव, श्रीमती झरना ओझा, श्रीमती श्रद्धा गुप्ता, श्रीमती रश्मि टंडन, श्रीमती तृप्ति नागराले, श्रीमती लक्ष्मी प्रसाद एवं श्रीमती अर्चना दुबे आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -