सक्ती। वित्तीय साक्षरता एवं साइबर अपराधों की रोकथाम को लेकर आज कलेक्ट्रेट सक्ति के सभागार में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला पंचायत CEO द्वारा साइबर सेल सक्ति की टीम को आमंत्रित किया गया, जिन्होंने जिले में चलाए जा रहे “खाकी किड्स” अभियान के तहत साइबर सुरक्षा और जागरूकता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।
कार्यशाला में साइबर फ्रॉड, चिट फंड, माइक्रोफाइनेंस जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके अलावा, एनआरएलएम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन) से जुड़े PRP, FLCRP, CLF के अध्यक्ष, सचिव एवं सक्ती, मालखरौदा, जैजैपुर, डभरा और चंद्रपुर ब्लॉक के महिला स्व-सहायता समूहों की सदस्यों को बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव के उपायों की जानकारी दी गई।