जे के फाऊंडेशन द्वारा आयोजित सौंदर्य प्रतियोगिता में निर्णायकों ने सहभागी बनें मिस्टर यूनिवर्स, मिस यूनिवर्स एवं मिसेज यूनिवर्स 2025 चुने गए । मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में शामिल होने देश-विदेश के बड़ी संख्या में मिसेज यूनिवर्स बनने के लिए पहुंचे थे । भारत-वर्ष से 11 प्रतिभागी शामिल हुए ।
सहेली ब्यूटी पार्लर सेलून तथा अकादमी की संस्थापक श्रीमति यशोदा ऊर्फ यशु सोनी ने अपनी खूबसूरती , असाधारण रंग रुप, आत्मविश्वास और प्रभावशाली व्यक्तित्व से सबको प्रभावित की और अपनी सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिभा के दम पर यशु सोनी मिसेज यूनिवर्स -2025 चुनी गई , सीजी लाईव टाईम्स न्यूज़-24 के संपादक जगदीश पटेल तथा सहायक शशिभूषण सोनी की ओर से तरफ़ बधाईयां । उनकी सोच ने ना केवल जांजगीर-चांपा जिला बल्कि स्वर्णकार समाज,शहर, राज्य सहित देश गर्व महसूस करता हैं ।
मेरे लिए यह खिताब एक सपने के सच होने जैसा ही हैं,यह सम्मान अपने शहर और उन महिलाओं को समर्पित करती हूं जो सपनों को साकार करने की हिम्मत रखती हैं – यशु सोनी ।
सीजी लाईव टाईम्स न्यूज़-24 के शशिभूषण सोनी से चर्चा करते हुए मिसेज यूनिवर्स यशु सोनी ने अपनी सफलता का श्रेय स्वर्णकार समाज , घर-परिवार,शहर और सहेली अकादमी और अंततः अपनी मेहनत को दी हैं । उन्होंने यह भी कहा कि यह खिताब मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा हैं। मैं अपने शहर और उन महिलाओं को समर्पित करती हूं जो कि अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत करती हैं ।
चांपा नगर की बेटी हैं यशु सोनी।
प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति चांपा के सचिव शशिभूषण सोनी ने कहा कि मन में अगर जुनून और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो कठिन से कठिन मुकाम हासिल किया जा सकता हैं । जांजगीर-चांपा जिले के कोसा, कांसा एवं कंचन की नगरी चांपा के सराफा बाजार के रहने वाली बेटी हैं यशोदा सोनी ने मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीतकर छत्तीसगढ़ अंचल का नाम गौरवान्वित की हैं । इनके पिता सत्यशरण सोनी और माता श्रीमती शकुंतला सोनी हैं । पांच भाई-बहनों में स्नातकोत्तर तक शिक्षित यशु सोनी सबसे प्यारी हैं । शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा से एम काम तक अध्ययन की हैं । इनके पति रमेश सोनी ग्राम सचिव के रुप में पदस्थ शासकीय अधिकारी हैं । सबसे बड़ी बात यशु मेरी बेटी लगती हैं ।