जांजगीर-चांपा 13 मार्च 2025/ केन्द्र सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना प्रारंभ की गई है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री इंटर्नशीप योजना हेतु 31 मार्च 2025 तक पंजीयन कर सकते है। योजना के अंतर्गत 10वीं, 12वीं, पॉलिटेक्निक, आईटीआई अथवा किसी अन्य महाविद्यालय से स्नातक स्तर तक शिक्षित, आवेदक कोई पूर्णकालिक रोजगार में संलग्न न हो, परिवार के किसी सदस्य की वार्षिक आय 8 लाख से अधिक न हो वे इंटर्नशिप के लिए पंजीयन कर सकते हैं। इस योजना के अंतर्गत चयनित अभ्यर्थी को 5000 रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड एवं 6000 रूपये एकमुश्त वित्तीय सहायता दी जावेगी। यह इंटर्नशीप एक वर्ष के लिए होगी। इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार की वेबसाईट www.pminternshipscheme.com में जाकर अपना पंजीयन कर सकते है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर चांपा में उक्त योजना के अंतर्गत बेरोजगारों का पंजीयन किया जा रहा है इच्छुक आवेदक कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना पंजीयन करा सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जांजगीर चांपा से संपर्क कर सकते है।