इटावा में तेज रफ्तार ट्रॉला फुटपाथ तोड़ते हुए चाय की दुकान में घुस गया। वहां बैठे 6 लोगों को रौंद दिया। हादसे में 4 की मौत हो गई, 2 गंभीर घायल हैं। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। दुकान में बैठकर आग ताप रहा एक युवक ट्रॉले के नीचे फंस गया। वह दर्द से तड़पता-चिल्लाता रहा। करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला गया। हालांकि, कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।
हादसा शनिवार 16 दिसंबर की रात 10 बजे कानपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर इकदिल थाना क्षेत्र के मानिकपुर मोड़ के पास हुआ। यहां सर्विस लेन पर 22 पहियों वाला ट्रॉला बेकाबू होकर घुस गया। ट्रॉले की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि उसने पहले हाईवे से करीब दो फीट ऊंचाई पर बने फुटपाथ को तोड़ा। फिर चाय की दुकान तोड़ता हुआ पीछे बने एक घर की दुकान में बैठकर आग ताप रहे थे लोग
सर्विस लेन पर जिस जगह हादसा हुआ, वहां प्राइवेट बसों का स्टॉप है। यहां काफी भीड़ रहती है। वहीं कुलदीप शर्मा (32) की चाय की दुकान है। ठंड के चलते 4-5 लोग दुकान के बाहर बैठकर आग ताप रहे थे। एक-दो लोग वहीं खड़े थे। तभी अचानक बेकाबू ट्रॉला आया और रौंदता हुआ चला गया। पुलिस के मुताबिक, हादसे में इकदिल निवासी दुकान मालिक कुलदीप शर्मा, सूरज, तालिब और संजय (जैतपुर निवासी) की मौत हो गई। वहीं, फिरोजाबाद निवासी सौरभ कुमार और मानिकपुर मोड़ निवासी राहुल घायल हैं।बाउंड्री तोड़कर रुका।