कोरबा। थाना उरगा पुलिस ने तरदा–बिलासपुर भारत माला रोड स्थित अखरापाली टोल प्लाजा के पास युवक के साथ मारपीट और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना से संबंधित अपराध क्रमांक 524/2025 को धारा 296, 351(3), 115(2), 310(2), 3(5) बीएनएस के तहत पंजीबद्ध किया गया था।
क्या हुआ था घटनास्थल पर?
प्रार्थी अटल मिर्झा ने 22 नवंबर 2025 को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया कि उसका छोटा भाई प्रीतेश मिर्झा सर्वमंगला मंदिर दर्शन के बाद शाम लगभग 6 बजे नहर रोड होकर घर लौट रहा था। इसी दौरान अखरापाली टोल प्लाजा के पास 5–6 युवकों ने उसे रोक लिया और बेल्ट, हाथ-मुक्कों से पिटाई कर दी। आरोपियों ने उसके पास से 2000 रुपये नगद और मोबाइल लूट लिया तथा उसे घायल अवस्था में छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस की टीम ने चार आरोपी पकड़े
एसपी कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, एएसपी नितिन ठाकुर और सीएसपी भूषण एक्का के निर्देशन में विशेष टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया, जिनकी पहचान इस प्रकार है—
सूरज कुमार खुटे, उम्र 20 वर्ष
आकाश ज्वाला, उम्र 19 वर्ष
आकाश लहरे, उम्र 18 वर्ष
एक विधि से संघर्षरत बालक
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि गांव की एक लड़की का पीछा किए जाने के संदेह में उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

