Sunday, July 6, 2025

CG: युवक ने पेड़ से लटककर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

जशपुर : जिले के सन्ना क्षेत्र से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां मानसिक प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने गाड़ाकोना के जंगल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मर्चुरी भेज दिया है। मामला सन्ना थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम श्रवण कुमार यादव है, जो सन्ना का रहने वाला था। प्रेम प्रसंग के चलते सामाजिक बैठक में उस पर 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जिसे लेकर वह काफी तनाव में था। बीते शुक्रवार की दोपहर उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपने अकाउंट से एक पोस्ट भी साझा की थी।

जिसमें उसने सामाजिक दबाव बनाकर उससे जबरदस्ती पैसा लेने का आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की बात कही थी। मृतक के परिजनों के मुताबिक श्रवण कुमार शुक्रवार से लापता था, जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस में की थी।

परिजनों के साथ पुलिस लगातार श्रवण की पतासाजी में जुटी हुई थी। इस बीच, आज जंगल में उसकी लाश पेड़ पर फंदे से लटकती हुई मिली। परिजनों के अनुसार इस जुर्माने की वापसी के लिए युवक ने कई बार गुहार लगाई, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। इस कारण उसकी मानसिक स्थिति बेहद खराब हो गई थी।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -