Saturday, October 25, 2025

CG News: दुर्गा विसर्जन के दौरान तालाब में डूबने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रायपुर : गोबरा नवापारा में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के दौरान एक युवक की तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक युवक प्रतिमा विसर्जित करने तालाब में कूदा था, लेकिन इसके बाद वह पानी से बाहर नहीं आया। इस दौरान आसपास मौजूद लोगों ने पानी में उतरकर युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी।

जानकारी के मुताबिक, घटना कुछ देर पहले की है, मृतक का नाम पंकज साहू पिता पवन साहू (उम्र 23 साल) है, जो की गोबरा नवापारा के ही गोंडपारा का रहने वाला था। युवक को पानी से बाहर निकलने के बाद लोग उसे गोबरा नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस जांच कर रही है। सोमवार सुबह लाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा। घटना के बाद युवक के घर में मातम पसर गया है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -