Sunday, July 6, 2025

कुकुरबेडा में चाकू लेकर घूमने वाला युवक गिरफ्तार

रायपुर : सरस्वती नगर थाना के दौरान कानून व्यवस्था ड्युटी के लिए सउनि नरसिंह साहू हमराह आर क्र. 1476 ज्ञानचंद साहू के रवाना हुआ था कि जरिये मुखबीर के सूचना मिली की एक व्यक्ति धारदार लोहे का चाकू रखा है तथा आने जाने वाले लोगो में भय कारित कर चाकू को लहराकर डरा धमका रहा है की सूचना पर त्वरित रवाना होकर घटनास्थल कुकुरबेडा न्यू रंगराज पेंट दुकान के पास कूकुरबेडा पहुंचा जहां पर एक व्यक्ति आने जाने वाले लोगो को चाकू दिखाकर लहराकर डरा धमका रहा था जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।

जिनके पास से हाथ में रखे एक नग लोहे का धारदार चाकू मिला धारदार चाकू को जप्त कर आरोपी नरेन्द्र मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा उम्र 21 साल निवासी सुलभ सौचालय के पास कुकुरबेड़ा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर को मौके पर ही गिरफ्तार कर थाना सरस्वती नगर रायपुर लाया गया आरोपी द्वारा अपने पास अवैध रूप से लोहे का धारदार चाकू रखकर, लहराकर लोगो में भय कारित करने का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर मे अपराध क्र. 104/2024 घारा 25, 27 आर्म्स एक्ट पंजीबध्द कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
गिरफ्तार आरोपी :-
(1) नरेंद्र मिश्रा पिता सुरेश मिश्रा उम्र 21 वर्ष निवासी सुलभ सौचालय के पास कुकुरबेड़ा थाना सरस्वती नगर जिला रायपुर
जप्ती:- एक नग लोहे का धारदार चाकू
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -