Friday, October 11, 2024

महिलाओं को कंधे पर रख नदी पार करा रहे:जान जोखिम में डाल रहे युवा, नक्सलियों ने तोड़ा था पुल जो अब तक नहीं बना

- Advertisement -

बस्तर में लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कई गांवों का ब्लॉक और जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है। रोजाना की जरूरतों को पूरा करने गांव वालों की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। ऐसे में ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी-नाले पार कर रहे हैं।

दंतेवाड़ा के एक गांव में नदी उफान पर होने से गांव के कुछ युवक महिलाओं और बच्चों को अपने कंधे पर उठाकर नदी पार करवा रहे हैं। हालांकि, यह खतरा उठाने के लिए प्रति व्यक्ति 30 रुपए भी ले रहे हैं। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

कुआकोंडा के अंदरूनी इलाके से होकर बहने वाली मलगेर नदी उफान पर है। जिससे रेवाली, बुरगुम, गोंडेरास और चिरमुर गांव का संपर्क जिला और ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है। इलाके के ग्रामीण जान जोखिम में डालकर नदी पार करने को मजबूर हैं। अब इन गांव के कुछ युवक जो तैराकी में माहिर हैं, वे बच्चों और महिलाओं को अपने कंधे में उठाकर तैरकर उफनती नदी को पार कर रहे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -