जांजगीर-चांपा 16 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आपदा मृत्यु के 02 प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत चार-चार लाख रुपए के मान से कुल 08 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि की स्वीकृति दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की तहसील जांजगीर के ग्राम भैंसदा निवासी श्री गुनित गढ़ेवाल की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके पिता श्री रामशंकर गढ़ेवाल एवं तहसील पामगढ़ के ग्राम पकरिया निवासी श्रीमती मीराबाई सोनी की आकाशीय बिजली गिरने की घटना में कच्चे मकान की दीवार गिरने से दबकर मृत्यु होने के कारण उनके पुत्र श्री शम्भू प्रसाद सोनी को राजस्व पुस्तक 6-4 के तहत् चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।
- Advertisement -
- Advertisement -



