Thursday, November 13, 2025

आज जिला पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर जी के द्वारा पूरे जिला पुलिस के समस्त राजपत्रित अधिकारियों थाना प्रभारियों और समय कार्यालयीन स्टाफ की प्रथम विस्तृत समीक्षा बैठक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में ली गई

इस चालीस बिंदु की विस्तृत समीक्षा बैठक में सभी पुराने अनसुलझे लंबित प्रकरण जिनमे हत्या, लूट, हत्या का प्रयास , अपहरण , चोरी , फ़रार अपराधियों की गिरफ़्तारी , लंबित चालानों, मर्ग के प्रकरण शिकायतों का निकाल लघु अधिनियमों जैसे जुआ सट्टा गांजा अवैध नशीली दवाओं की बिक्री , प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों की समीक्षा की गई और कड़ाई के निर्देश दिए गए।

विजिबल फील्ड पुलिसिंग के आदेश : सभी थानों को यह आदेशों किया गया है कि प्रत्येक बैंकिंग संस्थाओं और महत्वपूर्ण निकायों यथा सर्राफा दुकान आदि में निरंतर दैनिक आधार पर सुरक्षा जांच की जाए। इसके अलावा सभी पर्यटन स्थलों में विशेष दिनों में पुलिस गश्त करायी जाये ! किरायेदारों की जानकारी बाहरी व्यक्तियों के आवागमन पर नियमित निगाहबीनी , सजायफ्ता और जाहिर बदमाशों पर निगाह रखने , वीआईपी दौरों में सजगता और रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने के साथ बेसिक पुलिसिंग में कसावट लाने के विस्तृत निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस से जनता के बीच सौहार्द संबंध : के लिए सभी पुलिस के लिए सहयोगी नागरिकों के साथ अच्छे संबंध रखने जनप्रतिनिधियों और सभी संगठनों विभागीय अधिकारियों से तालमेल रखने घटनाओं पर त्वरित प्रतिक्रिया करने के निर्देश देते हुए कठोर शब्दों में सभी प्रकार के अवैध गतिविधियों में अनिवार्य कठोर कार्यवाही का खुला संदेश दिया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -