Tuesday, July 8, 2025

आबकारी विभाग ने की कार्यवाही, शराब के साथ पकड़ा गया तस्कर

कोरबा। आदरणीय आबकारी आयुक्त रायपुर श्री जनक लाल पाठक सर के निर्देशानुसार, एवं संभागीय उपायुक्त आबकारी बिलासपुर संभाग श्री नोहर सिंह ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 5/9/2023 को संभागीय उड़नदस्ता टीम बिलासपुर द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री विक्रम आनंद के नेतृत्व में ग्राम आमापारा पाली चौकी कोरबी जिला कोरबा में अन्य प्रान्त की मदिरा का एक मामला दर्ज किया गया ।जिसमें आमापारा निवासी श्यामसुंदर पिता दखलदास से 45 नग पाव गोवा व्हिस्की फ़ॉर सेल इन मध्यप्रदेश ओनली लिखा हुआ बरामद हुआ।श्यामसुंदर के विरुद्ध छग आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क,34(2),59(क),36के तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल किया गया।इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय,आरक्षक जितेश नायक,आरक्षक ईश्वर लहरे,एवं वाहन चालक अविनाश चन्द्रिका पुरे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -