Wednesday, October 22, 2025

आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान् श्री धनवंतरी जी की जयंती कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी शनिवार दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को श्रीमती संजू देवी राजपूत जी महापौर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य आतिथ्य में, डॉ.उदय शर्मा जी जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा की अध्यक्षता में एवं श्री रणधीर पांडे जी कार्यकारी अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति के विशिष्ट आतिथ्य में पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका कोरबा में प्रात: 11 बजे मनाई जाएगी

विश्व कल्याण की मंगल भावना, आरोग्य तथा धन संपदा को संरक्षित एवं संवर्धित करने, आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धनवंतरी जी की जयंती कार्तिक कृष्ण त्रयोदशी शनिवार दिनांक 18 अक्टूबर 2025 को श्रीमती संजू देवी राजपूत जी महापौर नगर पालिक निगम कोरबा के मुख्य आतिथ्य में, डॉ.उदय शर्मा जी जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा की अध्यक्षता में एवं श्री रणधीर पांडे जी कार्यकारी अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति के विशिष्ट आतिथ्य में आयुष मेडिकल एसोसिएशन, आरोग्य भारती, विश्व हिंदू परिषद, लायंस क्लब कोरबा एवरेस्ट, शिव औषधालय एवं पतंजलि चिकित्सालय के संयुक्त संयोजकत्व में प्रात: 11 बजे पतंजलि चिकित्सालय, श्री शिव औषधालय महानदी काम्प्लेक्स निहारिका कोरबा में मनाई जाएगी। जिसमें “सर्वे भवन्तु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामयाः।।” की मंगल कामना के साथ पूर्ण विधि विधान के साथ आयर्वेद प्रवर्तक भगवान श्री धनवंतरी जी का षोडशोपचार सामूहिक पूजन एवं आरती की जायेगी। धनवंतरी जयंती समारोह के संयोजक, आयुष मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष, डॉ.नागेंद्र नारायण शर्मा ने बताया कि धनवंतरी जयंती समारोह में राज्यपाल से पुरस्कृत छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध भजनोपदेशक पंडित शिवराज शर्मा जी, जांजगीर- चांपा जिले एवं कोरबा जिले के एक शाम शहीदों के नाम के सुप्रसिद्ध गायक डॉ.रवि शराफ जी एवं श्री संदीप शर्मा जी अपनी सुमधुर आवाज में भजन एवं देशभक्ति गीत की शानदार प्रस्तुति देंगे। डॉ.नागेन्द्र नारायण शर्मा ने सभी चिकित्सकों, आयुर्वेद मनीषीयों, आयुर्वेद प्रेमीजनों, धर्मावलंबीयों, आयुर्वेद में आस्था रखने वाले तथा अंचलवासियों से अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होकर आरोग्य के देवता भगवान श्री धनवंतरी जी के पूजन अर्चन हेतु धनवंतरी जयंती समारोह सम्मिलित होने की अपील की हैं ।
फ़ोटो- 1- आयुर्वेद प्रवर्तक भगवान धनवंतरी जी।
2- मुख्य अतिथि- श्रीमती संजू देवी राजपूत जी महापौर नगर पालिक निगम कोरबा।
3- अध्यक्षता- डॉ.उदय शर्मा जी जिला आयुर्वेद अधिकारी कोरबा।
4- विशिष्ट अतिथि- श्री रणधीर पांडे जी कार्यकारी अध्यक्ष नमामी हसदेव सेवा समिति।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -