इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान, बालाघाट (म.प्र.) एवं प्रेस क्लब चांपा के संयुक्त तत्वावधान में शासकीय मयूरध्वज महादानी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, चांपा में राज्य स्तरीय महिला प्रतिभा सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया । इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली ग्यारह महिला प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।
डॉ सलूजा डाक्ट्रेट की मानद उपाधि से विभूषित ।
समारोह के दौरान प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष श्री कुलवंत सिंह सलूजा को पत्रकारिता, लेखन सृजन एवं समाज सेवा में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए डॉ. वीरेंद्र सिंह गहरवार (राष्ट्रीय अध्यक्ष, इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान, बालाघाट) के करकमलों से डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया ।
गंगोत्री और दृष्टि और महा दृष्टि लोकार्पित ।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र सिंह गहरवार एवं मंच में आसीन सभी विशिष्ट अतिथियों के द्वारा “गंगोत्री” पत्रिका एवं “दृष्टि महा दृष्टि” पुस्तक का लोकार्पण किया गया ।
गंगोत्री पत्रिका की संपादकीय डॉ कविता गहरवार विशेष रूप से अभ्यागत ।
समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. वीरेंद्र सिंह गहरवार एवं विशिष्ट अतिथि एसडीओपी श्री यदुमणी सिदार, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांपा के प्राचार्य डॉ. बी.डी. दीवान, गंगोत्री पत्रिका की संपादिका डॉ. कविता गहरवार एवं अशोक अग्रवाल की विशेष उपस्थिति रही । समारोह की अध्यक्षता प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष डॉ. कुलवंत सिंह सलूजा ने की।
समारोह का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से शुरू ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ । इसके उपरांत प्रेस क्लब चांपा के पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया । सम्मान समारोह मे डॉ. कविता गहरवार, श्रीमती सृकृता सिन्हा,श्रीमती सरिता अग्रवाल श्रीमती अंजना सिंह परिहार श्रीमती शांति थवाईत,श्रीमती रेखा गुप्ता, श्रीमती अरूणा मिरी, डॉ. श्रीमति धनेश्वरी जागृति,श्रीमती वर्षा मोटे, श्रीमती संगीता-सुरेश पाण्डेय बहनजी , श्रीमती शांता गुप्ता , सुश्री आर्या तिवारी को सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में साहित्यकार एवं शिक्षक डॉ. रविंद्र द्विवेदी को उत्कृष्ट मंच संचालन हेतु सम्मान प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया । मंच का काव्यमय संचालन भी डॉ. रविंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया , जबकि कार्यक्रम के अंत में डॉ. मूलचंद गुप्ता ने आभार व्यक्त किया ।
आयोजन को सफल बनाने इनकी भूमिका अविस्मरणीय रही ।
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रेस क्लब चांपा संरक्षक भृगनंदन शर्मा, सचिव डॉ. मूलचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष विक्रम तिवारी , आशीष अग्रवाल, साहित्यकार तथा प्रेस क्लब चांपा के विशेष प्रतिनिधि शशिभूषण सोनी, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता सहित अन्य सहयोगियों का सराहनीय योगदान रहा । इन्हें भी मुख्य अतिथि एवं मंचस्थ अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक साहित्यश्रेष्ठ महेश राठौर ‘मलय’ सहित भारी संख्या में कर्मचारी गण उपस्थित थे ।