Sunday, February 23, 2025

आस्था और विश्वास, ब्रज भूमि की यात्रा पर इंजीनियर आलोक सोनी

- Advertisement -

न्यूज़ जांजगीर-चांपा । नगर के ऊर्जावान युवक व सिविल इंजीनियर आलोक कुमार सोनी की ब्रजभूमि यात्रा वास्तव में एक अद्वितीय और प्रेरक यात्रा प्रसंग अनुभव हैं, जिसे उन्होंने ब्रजभूमि खासकर मथुरा के
श्रीकृष्ण के जन्म स्थल का दर्शन-पूजन करते हुए दैनिक समाचार-पत्रों के लिए अपने पिताश्री और साहित्यकार शशिभूषण सोनी को लिखा हैं । धार्मिक यात्रा करना एक बहुत ही पवित्र और भावनात्मक अनुभव हैं जो किसी भी भक्त के लिए एक सपने के सच होने जैसा ही हैं।

मथुरा एक वैभवशाली नगरी लेकिन कंस एक अत्याचारी राजा था , जिसने अपने ही बहन और बहनोई को कारागार में डाल दिया ।

धार्मिक सद्भाव की नगरी मथुरा जो कि यमुना नदी के किनारे पर स्थित हैं, भगवान श्रीकृष्ण की जन्मस्थली हैं और इसका अपना एक समृद्धशाली इतिहास हैं । शहर का नाम सतयुग में मधुवन था जो कि मधु नामक राक्षस द्वारा बसाई गई अत्यंत प्राचीन नगरी थी। यदुवंशी क्षत्रिय राजा उग्रसेन के शासन-काल में मथुरा एक वैभवशाली नगरी थी लेकिन उनका कुपुत्र कंस अत्यंत अत्याचारी था जिसने अपने ही बहन देवकी और बहनोई वासुदेव जी को कारागार में डाल दिया था । आलोक सोनी ने आगे बताया कि
कटरा केशव देव मंदिर जो भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थल के रूप में विख्यात हैं। एक बहुत ही पवित्र स्थल हैं । यह मंदिर सम्राट विक्रमादित्य द्वारा बनवाया गया था लेकिन बाद में औरंग़ज़ेब द्वारा क्रुरता पूर्वक ध्वस्त कर दिया गया था । इसका जिर्णोद्धार और पुननिर्माण देश के ही महान नेता पंडित मदनमोहन मालवीय जी की प्रेरणा से किया गया हैं।

संत के रुप में साक्षात भगवान श्रीकृष्ण विराजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थल पर और हो गए अंतर्धान ।

दिनांक 22 फरवरी , 2025 समय ठीक सांयकाल 5:300 बजें केशव देव मंदिर के गृर्भ गृह में पहुंचकर ईश्वरीय कृपा से दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य मिला । भगवान श्रीकृष्ण विष्णु के आठवें अवतार माने जाते हैं, वैसे भी श्रीकृष्ण का प्रकाट्य महाभारत काल में माना जाता हैं जिसका प्रमाण आज़ भी मथुरा के इस दिव्य जन्मभूमि पर उत्कीर्ण वेद और पुराणों में देखने को मिलता था और आज़ इस स्थल पर पहुंचकर देखने से जीवन धन्य हो गया। यहां स्थल पर घंटों बैठकर मैंने ईश्वरीय का आराधना में लीन हुआ । पास में ही बैठे मैंने एक संत से जिज्ञासु वश पूछ बैठा ‘ श्रीकृष्ण कौन हैं ? उन्होंने कहा कहा कि श्रीकृष्ण साक्षात भगवान हैं। सच्चिदानंद स्वरुप हैं जो कि वेद और पुराणों के द्वारा जानने-समझने योग्य दिव्य अवतार हैं। सारे जगत के गुरु हैं और सर्वजन हिताय बुद्धि के साक्षी देव हैं। भगवान श्रीकृष्ण ही हमारे समस्त पापों, दोषों का हनन करने वाले अद्भुत अवतार हैंइ, आलोक बेटा भगवान श्रीकृष्ण की तन्मयता से प्रार्थना,पूजा-पाठ और साधना करते रहो सिद्धि जरुर मिलेगी । इतना कहकर वह संत अंतर्धान हो गया। मैंने उस व्यक्ति को कहां न कहां ढ़ूढा लेकिन नही मिला। संत के रुप में श्रीकृष्ण ने स्वयं दर्शन दिया । श्रीकृष्ण के प्रति ध्यान लगाया और संपर्क साधा और उन्होंने संत के रुप में दर्शन देकर जीवन धन्य कर दिया । भगवान श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर यह घटनाक्रम मेरे लिए विलक्षण हैं । मन कर रहा हैं कि सांसारिक जीवन को त्यागकर यही घर बनाकर रहूं ।

पंद्रह दिनों से धार्मिक यात्रा पर हैं आलोक सोनी ।

कंचन की नगरी चांपा के रहने वाले वाले इंजीनियर आलोक कुमार सोनी विगत पंद्रह दिनों से धार्मिक यात्रा पर गए हुए हैं। उत्तराखंड प्रवास के तहत् हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून मसूरी नैनीताल केवचीधाम फिर दिल्ली होते-होते मथुरा पहुंचे। दो-दिवसीय मंदिरों का भ्रमण करते हुए सायंकाल का समय श्रीकृष्ण के जन्मस्थान केशव देव मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए बिताया ।

भक्ति के साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण का नाम हदय में रखो , हदय में आत्मीय शांति मिलेगी – डॉ कुलवंत सिंह सलूजा ।

प्रेस क्लब चांपा के अध्यक्ष डॉ कुलवंत सिंह सलूजा ने इंजी आलोक सोनी जी की यात्रा के संदर्भ में एक कहा कि यह यात्रा वास्तव में एक अद्वितीय और प्रेरक अनुभव हैं जो कि उनकी धार्मिक-सांस्कृतिक आस्था और भक्ति को दर्शाता हैं , उनकी दिव्य अनुभूति को सुनकर आश्चर्य हो रहा हैं ।‌ आलोक बेटा रामजन्म भूमि के अलावा असकुंडा बाजार में यमुना नदी के किनारे द्वारिकाधीश मंदिर बहुत ही सुन्दर हैं दर्शन जरुर करना । इसके अतिरिक्त राधा बिहारी मंदिर, श्रीराम मंदिर,वराह मंदिर, चामुंडा शक्ति पीठ जैसे अन्यान्य देखने लायक स्थल है। मथुरा के पास ही वृंदावन का पवित्र क्षेत्र हैं अनेक मंदिरों के अलावा श्रीकृष्ण और राधा रानी की लीलाओं से संबंधित दर्शनीय स्थल हैं । इस लौकिक वृंदावन में दिव्य भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन और होंगे । भक्ति के साथ-साथ भगवान श्रीकृष्ण का ध्यान मन में रखो हदय में आत्मीय शांति मिलेगी ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -