कोरबा 14 मार्च 2024/ आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 22 कटघोरा एवम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 23 पाली तानाखार के ईवीएम मशीनों एवम सामग्री के वितरण तथा वापसी कार्य के सुगम संचालन हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अजीत वसंत द्वारा शासकीय मुकुटधर पाण्डेय महाविद्यालय कटघोरा का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने यहाँ आवश्यक व्यवस्था देखी और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मौके पर जिला पंचायत सीईओ श्री संबित मिश्रा तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती सीमा पात्रे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।