
कोरबा,25 जनवरी । जिले में बढ़ते साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से कोरबा में साइबर पुलिस थाना की औपचारिक शुरुआत कर दी गई है। साइबर पुलिस थाना की घोषणा के बाद उप निरीक्षक अजय सोनवानी को इसका पहला थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान में वे साइबर सेल के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे और थाना गठन के बाद उन्हें प्रभारी के रूप में ही पदस्थापित रखा गया है।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा आदेश जारी किया गया है। यह कार्रवाई गृह (पुलिस) विभाग, छत्तीसगढ़ शासन की अधिसूचना दिनांक 21 नवंबर 2025 के तहत की गई है। जारी आदेश के अनुसार साइबर पुलिस थाना कोरबा में कुल 12 अधिकारियों एवं कर्मचारियों की पदस्थापना की गई है।



