Wednesday, January 28, 2026

कोटमीसोनार–जयरामनगर सेक्शन में ट्रैफिक ब्लॉक, ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

Chhattisgarh Railway News : बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में ब्रिज मरम्मत कार्य के चलते रेलवे प्रशासन द्वारा दो दिन का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा और यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ेगा।

रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार 17 और 18 जनवरी को बिलासपुर–रायगढ़–बिलासपुर एवं बिलासपुर–कोरबा–बिलासपुर मेमू लोकल ट्रेनें दोनों दिन रद्द रहेंगी। इन ट्रेनों के निरस्त होने से रोजाना लोकल ट्रेनों से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है।

बताया गया है कि बिलासपुर रेल मंडल के कोटमीसोनार–जयरामनगर सेक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लेकर ब्रिज का मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इस दौरान दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली और गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, इन दो दिनों में कुल 6 पैसेंजर ट्रेनें रद्द रहेंगी, जबकि कुछ अन्य ट्रेनें इस सेक्शन से कम गति से होकर गुजरेंगी। रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की स्थिति की जानकारी लेकर ही घर से निकलें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -