Monday, January 12, 2026

कोयला उत्पादन की कीमत इंसानी जान! दीपका खदान में हैवी ब्लास्टिंग से किसान की मौत

कोरबा, छत्तीसगढ़। कोयला उत्पादन की अंधी दौड़ में एक बार फिर इंसानी जान की कीमत चुकानी पड़ी है। बुधवार दोपहर एसईसीएल की दीपका कोयला खदान के सुआभोड़ी फेस पर हुई हैवी ब्लास्टिंग के दौरान उड़े पत्थरों की चपेट में आकर ग्राम रेकी निवासी लखन पटेल की दर्दनाक मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है और खदान प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्लास्टिंग सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर की जा रही थी। आरोप है कि न तो निर्धारित सेफ्टी जोन बनाया गया था और न ही खदान के समीप स्थित सड़क से गुजर रहे ग्रामीणों को रोका गया। इसी दौरान ब्लास्टिंग से उछला एक विशाल पत्थर सीधे लखन पटेल पर आ गिरा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों और परिजनों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने खदान प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तत्काल कार्रवाई और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की मांग की। हादसे के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है।

ग्रामीणों का कहना है कि दीपका खदान में लगातार भारी ब्लास्टिंग की जा रही है, जिससे आसपास के गांवों में जान-माल का खतरा बना रहता है। इसके बावजूद प्रबंधन द्वारा सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -