कोरबा। एक ओर भारत चांद तक पहुंच चुका है, वहीं दूसरी ओर कोरबा जिले के सुदूर वनांचल डोकरमना पंचायत के कुदरीचिंगार गांव में बदहाल सड़कों ने ग्रामीणों का जीवन मुश्किल बना दिया है। खराब सड़कों की वजह से यहां के लोग हर दिन परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
कोरबा के कुदरीचिंगार में सड़क नहीं, सिर्फ संघर्ष: चांद पर भारत, लेकिन यहां की राहें बदहाल
- Advertisement -

