कोरबा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या देवी साय का आज कोरबा जिले में भव्य आगमन हुआ। वे यहां आयोजित शिव पुराण कथा में शामिल हुईं और श्रद्धालुओं के साथ भगवान शिव की कथा श्रवण कर पुण्य लाभ लिया।
श्रीमती कौशल्या देवी ने कथा स्थल पर विधिवत पूजा-अर्चना की और आयोजकों से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कथा वाचक द्वारा शिव महिमा, भक्ति और जीवन में धर्म के महत्व पर प्रकाश डाला गया।

