Wednesday, January 28, 2026

कोरबा में मॉडिफाई साइलेंसर वाले बाइक चालकों के खिलाफ विशेष अभियान

कोरबा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी 2026 को कोरबा जिले में यातायात व्यवस्था और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से कोरबा पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना-चौकियों एवं यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए कुल 08 प्रकरण दर्ज किए गए।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह अभियान उन मोटरसाइकिल चालकों के खिलाफ चलाया गया, जो तेज गति से वाहन चला रहे थे, लापरवाहीपूर्वक ड्राइविंग कर रहे थे, खतरनाक स्टंट कर रहे थे और तेज आवाज वाले मॉडिफाई साइलेंसर के जरिए शहर में उपद्रव फैला रहे थे।

कहां-कहां हुई कार्रवाई

  • यातायात पुलिस: 06 प्रकरण

  • थाना सिविल लाइन रामपुर: 02 प्रकरण

पुलिस की सख्त चेतावनी

कोरबा पुलिस ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि इस तरह की गतिविधियों में कोई भी वाहन चालक शामिल पाया गया, तो उसके खिलाफ और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें वाहन जब्ती और जेल भेजने जैसी सख्त कार्यवाही भी शामिल हो सकती है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -